Sunday, 6 October 2019

संकट हरणी भवानी - सरोज तिवारी के भक्ति गीत

माँ की आराधना

(मुख्य पेज पर जायें- bejodindia.blogspot.com / हर 12 घंटे पर देखते रहें - FB+ Watch Bejod India)

श्रीमती सरोज तिवारी एक गुणी लोकगायिका और गीतकार हैं जो मुख्यत: भक्तिरस के गीत लिखती और गाती हैं. इनके साईंबाबा के भजन विशेष रूप से लोकप्रिय हैं. मूलत: भोजपुरी भाषा बोलनेवाली और वर्तमान में पटना निवासी श्रीमती तिवारी को उनके पति श्री शशिभूषण तिवारी का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है. माँ दुर्गे के नौ दिनों तक चलनेवाली पूजा से भला इस भक्ति-गायिका का विशेष अनुराग कैसे न हो? अपने भजनों के माध्यम से उन्होंने पूरी निष्ठा और श्रद्धा से देवी के विभिन्न रूपों की आराधना की है. कुछ वीडियो के लिंक नीचे प्रस्तुत हैं. आप भी भक्तिरस की निर्मल धारा में कुछ देर डूबकर अपने मन को और अधिक पावन करें और शांति पायें.












संकट हरणी भवानी - सरोज तिवारी के भक्ति गीत

माँ की आराधना (मुख्य पेज पर जायें-  bejodindia.blogspot.com  / हर 12 घंटे पर देखते रहें -  FB+ Watch  Bejod India) श्रीमती...